दिल्ली। अगले महीने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। जिसको लेकर प्रभासाक्षी की टीम दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है। इस दौरान हमारी टीम ने विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की है। पिछले दो चुनाव से आम आदमी पार्टी की लहर होने के बावजूद भी यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओपी शर्मा कमल खिलाने में कामयाब रहे थे।
बातचीत के दौरान विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या सबसे बड़ी है। क्षेत्र में लोगों के घरों में गंदा पानी आता है, जिसके कारण उन्हें बाहर से बोतल खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसलिए स्थानीय विधायक समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस समस्या की ओर प्रमुखता से ध्यान देना चाहिए। इस बार के प्रमुख चुनावी मुद्दों को लेकर लोगों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने 2100 रुपए का झुनझुना देकर वोट पाने की कोशिश जरूर की है जिसमें वे सफल नहीं होंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के द्वारा प्रचार का एक प्रमुख मुद्दा बनाए जा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास शीश महल का भी मुद्दा उठाया।
क्षेत्र की गलियों में पड़े हुए कचरे के ढेर को लेकर युवा मतदाताओं ने विधायक ओपी शर्मा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने यहां के विकास में कोई रुचि नहीं दिखाई है और वे पिछले 12 सालों से विधायक हैं। जिसमें वह मुश्किल से 12 बार ही आम लोगों से मिले होंगे। विधानसभा क्षेत्र के बच्चों ने भी गलियों में जल भराव को एक प्रमुख मुद्दा बताया है। विश्वास नगर के एक अन्य बुजुर्ग मतदाता ने बताया कि ओपी शर्मा के कार्यकाल के समय क्षेत्र में बहुत से विकास के कार्य हुए हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की हालत बद से बदतर तार की कर दी है। इसीलिए इस बार राजधानी की जनता अपना मुख्यमंत्री बदलने का विचार पूरी तरह से बना चुकी हैय़
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों से झूठा वादा करके उनको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वास नगर क्षेत्र में एक दिलचस्प नजारा भी हमारी टीम को देखने को मिला, जहां कई जगह पोस्टर लगे थे जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था ‘भाजपा का था और रहूंगा लेकिन ओपी शर्मा का नहीं, इसीलिए इस बार मेरा वोट नोटा को।’ जिसको देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र के कई भाजपा समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी अपने विधायक से खुश नहीं है। यहां की कई गरीब महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शासन के दौरान महिलाओं को काफी राहत मिली है। बिजली और पानी फ्री करने के साथ-साथ उन्होंने सड़कों और नालियों का भी बड़े पैमाने पर विकास किया है।